भोपाल । मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम समेत कई जिलों में बारिश हुई, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर में आंधी का असर रहा। आज बुधवार को छिंदवाड़ा-बालाघाट समेत 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं, प्रदेश में ‘मोंथा’ का असर भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है, जिससे एक टर्फ मध्य प्रदेश के पास से गुजर रही है। वहीं, उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। दूसरी ओर, तूफान 'मोंथा' की वजह से तेज आंधी का दौर है। अगले 24 घंटे के दौरान सिस्टम का असर बढ़ेगा और कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का दौर बना रहेगा।
सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से मंगलवार को बैतूल, धार, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रीवा और उमरिया में बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी का असर देखने को मिला। बारिश की वजह से कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। बता दें कि मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर अभी भी जारी है। 29, 30 और 31 अक्टूबर को भी तेज बारिश हो सकती है। 30 अक्टूबर को सिस्टम का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
You may also like

बेगम अख्तर: मल्लिका-ए-गजल, जिन्हें सुनकर लोग रोक नहीं पाते थे आंसू, आवाज में उतर आता था दर्द

Maritime Vision 2025: हरदीप पुरी ने बताया कैसे समुद्री शक्ति भारत को बनाएंगी वैश्विक लीडर

मप्र में भावांतर योजनांतर्गत अब तक 27 हजार 63 किसानों से 47 हजार 493 टन सोयाबीन की हुई खरीदी

केंद्र ने एमटूएम सिम ओनरशिप ट्रांसफर के दौरान सर्विस में रुकावट को रोकने के लिए जारी किया फ्रेमवर्क

Brahma Muhurat 2025: ब्रह्म मुहूर्त में उठकर करें ये 5 काम, हर दिशा से बरसेगा सुख-समृद्धि और सफलता




