- नीतीश के नेतृत्व एनडीए जीत के सारे रिकार्ड तोड़ देगी
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए समस्तीपुर के कपूर्री ग्राम पहुंचे और भारत रत्न स्वर्गीय कपूर्री ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की। समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार का दावा करते हुए कहा कि जब नीयत साफ हो, नीतियां देशहित में हों तो जनता आशीर्वाद देती है।
तेजस्वी और लालू यादव पर हमला करते प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब बिहार वापस से जंगलराज की तरफ जाने वाला नहीं है। यह साल 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन शुरू हुआ था। 10 साल कांग्रेस-राजद केंद्र सरकार में थी, तब कई रोड़े अटकाए। यहां कोई काम नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को मुश्किल से निकाला। अब बिहार नये दौर में है। कोई कोना नहीं जहां विकास का काम नहीं हो रहा, कहीं जाएं, हर जगह विकास का काम हो रहा है। बिजली, पानी गैस सब पर काम हो रहा, ये समृद्धि का काम है। इससे सबको रोजगार का मौका मिलता है। मोदी ने जनसभा में कहा कि 11 साल में हमने देखा है। एक-एक राज्य में जनता ने एनडीए को मौका दिया है। अभी महाराष्ट्र में देखिए पहले से कहीं अधिक जनादेश देकर एनडीए की सरकार बनाई। हरियाणा में देखा, पहले से अधिक सीट मिली। यही गुजरात में दिखा, उत्तराखंड में दिखा, फिर से बहुमत मिला। गुजरात के सारे रिकार्ड टूट गए।
यूपी और उत्तराखंड में फिर से मौका मिला। ये उदाहरण बताते हैं कि एनडीए मतलब विकास की गारंटी। आपका उत्साह देखकर लग रहा कि बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व एनडीए जीत के सारे रिकार्ड तोड़ देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मिथिला भाषा में अपने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि त्योहार के बीच इतनी भीड़ का आना बड़ी बात है। उन्होंने सभा में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आने से पहले वह कपूर्री ग्राम गए। वहां भारत रत्न जननायक कपूर्री ठाकुर को नमन करने का अवसर मिला। हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं, आजाद भारत में सामाजिक न्याय लाने में कपूर्री ठाकुर की भूमिका बहुत बड़ी रही है। वे मां भारती के अनमोल रत्न थे। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला।
You may also like

Video viral: ट्रेन में किन्नरों का आतंक, करने लगे बदतमीजी, फिर एक लड़के ने निकाली ऐसी हेकड़ी...वीडियो हो गया...

CPI सांसद जॉन ब्रिट्टास ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, NRI सोने की सीमा पर अस्पष्टता दूर करने की मांग

Donald Trump Imposes Sanctions On Colombian President Gustavo Petro : डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर लगाए प्रतिबंध, अवैध ड्रग तस्करी का आरोप

घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन` करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस

Hero Splendor का दबदबा कायम, कीमत घटते ही बढ़ी डिमांड, देखें टॉप 10 मोटरसाइकलें की लिस्ट




