इंदाैर। इंदाैर जिले के पीथमपुर औद्याेगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह आग लगने की भीषण घटना हाे गई। यहां डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया। अभी 8 फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। आग इतनी विकराल है कि उस पर काबू पाने में शाम तक का समय लग सकता है। जानकारी के अनुसार पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रीनिवास पुलिफैब्रिक्स पैकविल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री डायपर का निर्माण करती है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें निकलती देख लाेगाें ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। आग कंपनी के काफी बड़े हिस्से में फैल गई है। फैक्ट्री में कॉटन रखा के होने से आग बार-बार भभक रही है। आग की भयावहता काे देखते हुए धार, देपालपुर, महू और इंदौर और प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर माैके पर माैजूद है। अधिकारियों के अनुसार आग पर काबू पाने में देर शाम तक का समय लग सकता है। फैक्ट्री मैनेजर अजय ढोली ने बताया, कंपनी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। 4 घंटे से फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हैं। नगर पालिका के पानी के टैंकर भी लगातार पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है पीथमपुर फायर फाइटर के अधिकारी सुमेर सिंह मेहडा ने बताया कि कंपनी का शेड गिरने से आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। तेज हवा के कारण भी आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है। प्राइवेट कंपनियों के फायर फाइटर मौके पर मौजूद है।
You may also like
पुणे के स्कूल में चपरासी द्वारा छात्राओं की वीडियो रिकॉर्डिंग, गिरफ्तारी
जमीन विवाद: पिता की संपत्ति पर बेटे का हक क्या है?
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस इलाज की नीति का निर्देश
मोहम्मद शमी की ex वाइफ हसीन का भी हुआ हलाला, जानें किसने खोला राज! ˠ
10वीं के छात्र सनथ कुमार ने क्रोमबुक से किया कमाल, मंत्री ने की सराहना