जोधपुर। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने और फर्जी डिग्रियां देने वाले मुख्य सूत्रधार 25 हजार की इनामी आराेपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ ऑपरेशन हेरा-फेरी चलाया गया। आराेपित को सायक्लोनर टीम और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया है। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती में कई अभ्यर्थियों का बैक डेट से फ़र्ज़ी डिग्री का प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का एक मुख्य सरगना बिलाड़ा निवासी बाबूलाल पुत्र नाथाराम को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में कई विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रारों की गिरफ्तारी की जा चुकी है पर लूणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक के पद पर नियोजित बाबूलाल अपने शातिरपने की बदौलत लगातार भागता हुआ पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था। पूछताछ में बाबूलाल ने अनगिनत छात्रों को कई संदिग्ध विश्वविद्यालयों से फ़र्ज़ी डिग्रियां दिलवाना स्वीकार कर लिया है, इस प्रकरण में एसओजी पूर्व से ही 17 आरोपिताें को गिरफ्तार कर चुकी है।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि आरोपित बाबूलाल राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में फ़र्ज़ी डिग्री के आधार पर चयन के सम्बन्ध में दर्ज दो प्रकरणों में भी वांछित था। यह प्रकरण अजमेर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने के प्रकरण संख्या 100/24 और 101/24 में दर्ज हैं जिनमें लाभार्थी आरोपिया कमला कुमारी और बृह्मा कुमारी को बैक डेट से डिग्री उपलब्ध कराने की साजिश का सूत्रधार भी बाबूलाल ही रहा है।
You may also like
रणवीर इलाहाबादिया का जीवन मंत्र: सकारात्मकता के लिए क्या करें?
आज इन 6 राशि वालो को धैर्य से लेना होगा काम, रविवार के दिन शनिदेव को तेल से करे अभिषेक
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
कैन फिल्म महोत्सव में पेड़ गिरने से घायल हुआ जापानी निर्माता