
लखनऊ। गाजीपुर थाने में पहुंच रहे पीड़ितों की एफआईआर लिखने में लगातार देरी के मामले सामने आ रहे हैं। एक मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित को बार बार थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह तब हो रहा है जब थाने से कुछ ही दूरी पर एसीपी गाजीपुर का कार्यालय भी मौजूद है। क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाली महिला को मुकदमा दर्ज कराने के लिए दो दिन तक भटकना पड़ा। तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 14 की रहने वाली महिला ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 6 अक्टूबर को उनके घर के बाहर लगा एसी का पाइप अज्ञात बाइक सवार चुरा कर ले गए। जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के दो दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता
प्रथम वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री के साथ इसरो के अध्यक्ष की बैठक
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी आपके लिए फायदेमंद है
राजस्थान की मधु राव: सोशल मीडिया पर छाई नवविवाहिता
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन