मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में आज रविवार से दो दिवसीय आदि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम इस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आदि उत्सव में शामिल होंगे।
मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम जबलपुर से सुबह 11 बजे मंडला पहुंचेंगे और यहां आदि उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद दोपहर 3.00 बजे मंडला से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजयशाह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके सम्माननीय अतिथि होंगे।
कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर एवं दिव्यांग शिविर आयोजित होंगे। दोनों शिविरों के साथ-साथ कृषि एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। दोपहर बाद आदिवासी लोक संस्कृति से जुड़ी संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत बारात निकासी, विवाह/निकाह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद हितलाभ वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के सामाजिक कल्याण मंत्री अशोक उइके, गुजरात के आदिवासी मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर, राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री मंत्री संजीव गौंड़, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायकगण नारायण सिंह पट्टा व चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम होंगे।
You may also like
पाकिस्तान से आयात बंद अब भारत में कहां से आएगा सेंधा नमक?
LIC की इस स्कीम में हर रोज करें 100 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 11 लाख रुपये、 〥
सिर्फ 5 रुपये का नोट घर बैठे बना देगा 15 लाख का मालिक, फिर गरीबी हो जाएगी दूर, जानिए बेचने का तरीका 〥
उपराज्यपाल ने श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों के पहले जत्थे को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के जन्मदिन पर चौपटा में रक्तदान शिविर कल