बाड़मेर। सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी नाक काट दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सनावड़ा निवासी भूराराम पुत्र लाखाराम के रूप में हुई है। दरअसल, उसका बुआ का बेटा रेंवताराम 10 अगस्त को एक शादीशुदा युवती को अपने साथ ले गया था। युवती के परिवार को शक था कि भूराराम ने रेंवताराम की मदद की थी। इसी शक के चलते गुरुवार रात युवती के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भूराराम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले भूराराम के साथ जमकर मारपीट की और इसके बाद धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत बाड़मेर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की शादी मात्र चार महीने पहले हुई थी। हाल ही में वह पीहर आई हुई थी। पति पसंद न होने के कारण उसका अपने परिचित से संपर्क हुआ और दोनों घर से भाग गए। इस मामले में युवती के परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कोतवाली थाना इंचार्ज बलभद्र सिंह ने बताया कि घायल भूराराम के बयान ले लिए गए हैं। आरोपितों गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।
You may also like
बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
रामपुर में युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास और वीडियो वायरल की धमकी, पूर्व इमाम गिरफ्तार
शनिवार का दिन किस राशि के प्रेम जीवन में लाएगा खुशियाँ और किसके रिश्ते में आएगी मुश्किल, एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल
यदि आप ढूंढ रहे है सिर्फ 5 दिन में 5 Kg वजन कम करने की जादुई जड़ी-बूटी तो ये पोस्ट आपके लिए वरदान साबित होगी, जरूर पढ़े
खूबसूरत थी चाची, हैंडसम था भतीजा, दोनों हर रात करते थे… अब रोते हुए सुना रही अपनी कहानी