जैसलमेर : जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां सड़क किनारे ट्रैक्टर का पंचर ठीक कर रहे दो किसानों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार को जैसलमेर जिले के सांगड़ क्षेत्र में हुआ. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय भूरा राम और 51 वर्षीय सूरतराम के रूप में हुई है, जो बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव के रहने वाले थे. दोनों किसान मोहंगढ़ की ओर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ खेतों में काम के लिए जा रहे थे. रास्ते में भेलाणी टोल पोस्ट के पास ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस कारण वे सड़क किनारे रुककर टायर की मरम्मत करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
You may also like
सरकारी दफ्तर में 'बाबू' को सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले उड़ाना पड़ा महंगा, CM हेमंत के निर्देश पर सस्पेंड
केरल के अनोखे शाकाहारी मगरमच्छ बाबिया का निधन
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: भक्तों के बीच लोकप्रियता और संपत्ति पर चर्चा
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
कानपुर में शिक्षक की शर्मनाक हरकत: छात्रा के साथ अश्लीलता और रेप की कोशिश