अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
PPF ˏ से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
हिंदू ˏ होने के बावजूद बीफ और सूअर का मांस खाते हैं ये 4 क्रिकेटर, शराब के नशे में भी रहते हैं चकनाचूर
सोया ˏ हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान, बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
शुद्ध ˏ शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडे तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कई
गठिया, ˏ अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा