Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर, पाक की नापाक हरकत का हुआ इंसाफ : रामदेव

Send Push
image

हरिद्वार । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे विश्व में भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ हो रही है। योगगुरु स्वामी रामदेव ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आतंकिस्तान बन चुके पाकिस्तान की जो कमर तोड़ी है और उसे जो करारा जवाब दिया है, उससे करोड़ों भारतीयों के मन को शांति मिली है। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान ने नापाक हरकत की और जो पाप किया, आज उसका इंसाफ हुआ है। उन्होंने कहाकि हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर को छीना तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों का खात्मा करके भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है।

योगगुरु स्वामी रामदेव ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई को भारत का जवाब बताते हुए जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक जंग जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल, थल और नभ में सेना को निर्णायक मोड़ तक इस जंग को ले जाना चाहिए। पीओके का अधिग्रहण कर लेना चाहिए और जहां पर भी पाकिस्तानी सेना का अत्याचार हो रहा है, उस पर भी परोक्ष रूप से सपोर्ट करना चाहिए, जिससे पाकिस्तान पूरा खंड-खंड हो जाए।

बाबा रामदेव ने कहाकि लाहौर और कराची तक तिरंगा झंडा फहराकर और अब हमें पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना होगा, जिससे वो कभी सिर उठाने की ही हिमाकत ना कर पाए। भारत की सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना पर हमें पूरा विश्वास है और उन पर गर्व है। आज भारत की ताकत पूरा विश्व देख रहा है। इस समय पूरी दुनिया भारत का सपोर्ट कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now