Next Story
Newszop

कारगिल विजय दिवस मनाने की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें : पीएस चौहान

Send Push
image

हरिद्वार। कारगिल विजय दिवस को शौर्य विजय दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान के अध्यक्षता में आज जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा, इसके लिए कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए जिस विभाग से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी है, समय से पूर्ण कर ली जाएं।

उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए रुड़की क्षेत्र के शहीद सैनिकों के परिजनों को लाने ले जाने के लिए उप जिलाधिकारी रुड़की को नोडल अधिकारी तथा ज्वालापुर हरिद्वार के लिए उपजिलाधिकारी हरिद्वार कों नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा की उचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को दिए। इसके साथ ही कारगिल विजय दिवस के संबंध में निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। खेल विभाग को हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पंवार ने आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि जिनके स्तर से जो भी व्यवस्थाएं सहयोग उपलब्ध कराया जाना है वह समय से किए जाए ताकि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके ।

इस अवसर जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now