
पूर्वी चंचारण।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर तैयारी के लिए मोतिहारी विधानसभा के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को मोतिहारी प्रखंड कार्यालय के निकट जनसंवाद केंद्र में हुई।
बैठक में बिहार भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक सोमेश पाण्डेय मुख्य रूप से शामिल हुए। श्री पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया और आईटी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। सोशल मीडिया एक विशाल समुद्र है और यह आपकी रणनीतिक क्षमता पर निर्भर है कि आप उसमें गोता लगा कर कितने रत्न हासिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार में 53वीं और चंपारण की धरती पर पांचवीं बार आगमन अपने आप में एक ऐतिहासिक है। सोशल मीडिया के माध्यम से आईटी कार्यकर्ता इसको प्रचार का व्यापक रूप दे सकते हैं। इसके लिए आईटी सेल रणनीति तय कर के काम को गति दें।
बैठक में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा पवन राज, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, सोशल मिडिया जिला संयोजक पंकज सिन्हा, आईटी सेल जिला संयोजक रीषभ झा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन मोतिहारी विधानसभा सोशल मिडिया संयोजक सौरभ प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक सूरज कौशिक ने किया।
You may also like
PPF खाता खोलना हुआ बेहद आसान! बिना फॉर्म और झंझट सिर्फ आधार से ऐसे खुलता है खाता
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग '
चौंकाने वाली तेजी! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ा उछाल, अभी देखें अपना शहर
रेडक्रास ने मानव श्रंखला बनाकर दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया
अपहरण और फिरौती के मामले में 25 वर्षों से चल रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार