हरिद्वार । शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। छात्रों की सामने से आ रही आल्टो कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान आल्टो कार से उनकी भिडंत हो गयी। जिसमें एक छात्र सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष कुमार निवासी बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आयुष की हालत गंभीर बतायी गयी है।
दोनों छात्र हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे। बताया गया कि वे कॉलेज से रुड़की जगराते का सामान लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एंबुलेंस से रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर रफ्तार का कहर : टैक्सी को टक्कर मार फरार हुआ कार चालक, एफआईआर दर्ज
बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप लगभग 5,000 करोड़ रुपए घटा, टीसीएस और इन्फोसिस को भी हुआ नुकसान
संघ की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा को करनी पड़ रही तारीफ: अधीर रंजन चौधरी
IND vs PAK: अश्विन ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को बाहर नहीं करने की दी सलाह, कहा - हमें उसकी जरूरत
मेरा दूसरा बाप भी चला गया... आगरा के बॉडी बिल्डर भरत सिंह की मौत पर थम नहीं रहे इकलौती बहन के आंसू