पूर्वी चंपारण। जिले के छतौनी थाना पुलिस के शर्मनाक करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा रहा है,कि रात के अंधेरे में एक दंपति के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट किया जा रहा है।वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है,कि महिला के साथ पुरूष पुलिसकर्मी हाथापाई और मारपीट करते जबरन पुलिस गाड़ी में बैठा रहे है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस गुंडागर्दी वाले करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जानकारी के अनुसार घटना छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चीनी मिल के पास की है।जहां रविवार की देर रात बाजार से लौट रहे दंपति के साथ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है,कि छतौनी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने न केवल दंपति को परेशान किया,बल्कि विरोध करने वाले लोगों को भी धमकाया।
पीड़ित दंपति ने बताया कि रविवार की रात बाजार से लौट रहे थे।इसी दौरान वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस ने उन्हे रोका। अंधेरे में गाड़ी रोकने में थोड़ी देरी होने पर पुलिसकर्मी आगबबूला हो गये और उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ भी गाली गलौज, अभद्र व्यवहार की और महिला के पेट पर लात से मारा,साथ ही उन्हे खीचते हुए पुलिस की गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश की। दंपति ने बताया कि उनके शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की इस हरकत का विरोध किया। कुछ लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर पुलिस की गुंडागर्दी को रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी दंपति को जबरन गाड़ी में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं।वही महिला अपने पति को बचाने की कोशिश कर रही है,हालांकि पुलिस संवेदनशीलता की हदे पार करते हुए दोनों के साथ मारपीट करते दिख रहे है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पहले से हो रही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे छतौनी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार ने हालात को शांत करने के बजाय उन्होंने स्थिति को और बिगाड़ दिया।उन्होने न केवल पीड़ित दंपति बल्कि पुलिस के इस आचरण का विरोध करने वालो को भी धमकाते हुए सबको ले जाकर थाने में बंद करने की धमकी दी।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिस कर्मियो पर कारवाई की मांग तेज हो गई है।वही पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने लेकर दारोगा अनुज कुमार को निलंबित कर डीएसपी सदर को जांच के आदेश दिये है।
You may also like
Aaj ka Tula Rashifal 12 August 2025 : तुला राशि वालों के लिए आज बड़ा दिन! जानिए आज की भविष्यवाणी
3 शादी 3 तलाक और अब माला जपनेˈ की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ
क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य को 30 नवम्बर तक करें पूर्णः प्रमुख सचिव नरहरि
प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, प्रेमिका की हालत गंभीर
तेलंगाना के वी. नवीन कुमारः खो-खो से मैदान के चैंपियन से लेकर डॉक्टरेट तक का सफर