
पटना: बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है।
क्या है पूरा मामला?
चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।
चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।
तेजस्वी ने क्या कहा था?
दरअसल तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन 'नो रिकॉर्ड फाउंड' का मैसेज आया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे।
हालांकि, चुनाव आयोग ने उनके दावे को खारिज कर दिया था और कहा था कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया, वो पिछले 10 साल में कहीं रिकॉर्ड में नहीं है। जबकि तेजस्वी ने जिस EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है और धुआंदार प्रचार जारी है।
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
IND vs ENG, 5th Test: मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
टाइप 1 मधुमेह के उपचार में मस्तिष्क की भूमिका पर किया गया अध्ययन