जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में आर्मी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। युवक बाइक से घर लौट रहा था इसी दौरान आर्मी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट थाना पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में वाटिका सांगानेर के रहने वाले गणेश नारायण चौधरी (30) की मौत हो गई। वह दूध बेचने का काम करता था। जो सुबह दूध बेचने के बाद खाली ड्रम लेकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। सुबह करीब 8:15 बजे इंडिया गेट के पास से जाते समय पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गणेश नारायण बाइक सहित रोड पर गिर गया। बेकाबू ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जयपुरिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर भिजवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like
इन चीजों का गुप्त दान माना जाता है बेहद शुभ, बनने लगते हैं काम, जाग जाता है सोया हुआ भाग्य ∘∘
कल की शाम ढलते ही घर से 4 राशियों के दूर होंगे क़र्ज़,बीमारी और संकट माँ लक्ष्मी की कृपा से…
घर की इस दिशा में नहीं बनवाएं नवविवाहित जोड़े का कमरा, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां ∘∘
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश … ∘∘
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी, मां 'लक्ष्मी' की रहती है खास कृपा ∘∘