Next Story
Newszop

भीलवाड़ा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान घायल

Send Push
image

भीलवाड़ा। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सिकंदर पठान उर्फ लॉटरी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सिकंदर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इस पर प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी जतिन जैन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन पहुंचा, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सिकंदर के पैर में गोली लग गई।

गिरफ्तार बदमाशों में सिकंदर के अलावा जगदीश कुमावत, अजीत खान और प्रहलाद कुमावत शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह हमीरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई के उद्देश्य से आया था। घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जिलेभर में नाकाबंदी के निर्देश दिए। सिकंदर पठान पर लूट, अवैध हथियार रखने और जानलेवा हमले जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर हथियार तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Loving Newspoint? Download the app now