भाेपाल । आज यानी शनिवार काे विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। हर साल 3 मई को मनाया जाने वाला विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता काे समर्थन देना और पत्रकाराें का आने वाली चुनाैतियाें पर जागरुकता फैलाना हाेता है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में घाेषित किया गया था, ताकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काे प्राेत्साहित किया जा सके।
मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कलमकाराें काे शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस की मीडिया के बंधुओं को हार्दिक बधाई देता हूं। लोकतंत्र, एकता व प्रगति के लिए ऐसी आवश्यक है पत्रकारिता, जो सतर्क होने के साथ प्रत्येक मायने में स्वतंत्र भी हो। हम सभी की शुभकामनाएं हैं कि चुनौतियों के बीच पत्रकार बंधु कर्तव्यपथ पर गतिमान रहते हुए राष्ट्रसेवा में सतत सहभागी बने रहेंगे।
You may also like
एनसीआर में बीएस-4 वाहनों का संचालन रोकने के आदेश पर रोक
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने एस जयशंकर से की फोन पर बात, भारत-पाक मतभेदों को आपसी सहमति से सुलझाने का किया आग्रह
गर्मियों में आंखों का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है; ध्यान से! समाधान जानिए
शादी करने से पहले पार्टनर से जरूर कर लें ये 5 बातें, मैरिड लाइफ होगी खुशहाल 〥
महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त युवक को उम्रकैद