पहलगाम । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित नुनवान आधार शिविर से अमरनाथ तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था आज सुबह रवाना हुआ। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की 38 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई है। इसका समापन नौ अगस्त को होगा।
अमरनाथ यात्रा शुरू होने के साथ जम्मू बेस कैंप और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। यह तीर्थयात्रा पहलगाम मार्ग (अनंतनाग जिला) और बालटाल मार्ग (गंदरबल जिला) दोनों के माध्यम से एक साथ हो रही है।