विदिशा : जिले के गंजबासौदा में एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. गंजबासौदा के वार्ड नंबर-8 में रामसखी कुशवाह (36) और उसकी बेटी मानवी कुशवाह (10) के शव मिले थे. पुलिस जांच में सामने आया कि रामसखी अपने पति से अलग होकर कुछ समय से राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी.
इसी बीच, किसी विवाद के चलते अनुज ने पहले रामसखी और फिर उसकी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या इतनी खामोशी से की गई कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या के बाद दीवार पर कबूलनामा लिखा, जिसमें उसने कहा, ''मुझे माफ कर देना… मेरी प्रेमिका किसी और लड़के के साथ भागना चाहती थी.'' एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की पूछताछ जारी है. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस हत्या के पीछे असली कारण क्या था?
You may also like
नींद ˏ में गलती से दबा बटन, बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
नोटों ˏ के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम, सीन देख उडे पुलिस के होश
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश, यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी अलर्ट; जानें हिमाचल-उत्तराखंड का हाल
जाने ˏ अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
36.1 ओवर, 429 रन और दोनों पारियों में शतक, 214 रन के बावजूद वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने इज्जत मिट्टी में मिला दी