भोपाल । मध्य प्रदेश में मौसम में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। प्रदेश में गर्मी के बीच कई जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने की गतिविधियां देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टर्फ के असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है। सोमवार को भी प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है, जबकि जबलपुर, उज्जैन संभाग में आंधी चलने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।
इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में मौसम बदला रहा। भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन, अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे। इस दौरान भोपाल के कोलार इलाके समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। मंदसौर, शहडोल, इंदौर, छतरपुर, सागर, खरगोन और अशोकनगर में तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। वहीं, आंधी के कारण खरगोन में कई स्थानों पर टीन शेड उड़ गए, जबकि कुछ जगह पेड़ उखड़े हैं। सीजन में ये अब तक की सबसे तेज आंधी थी।
दूसरी ओर, कई शहरों में तेज गर्मी का असर भी देखा गया। कई दिन के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री रहा। वहीं, सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर में 35.9 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और जबलपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
You may also like
आतंक के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने तय किए तीन नए पैमाने
पाकिस्तान को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी, 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत'
गुजरात में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
'ऑपरेशन सिंदूर' देश के लिए बड़ी उपलब्धि : अजय कुमार लल्लू
पीएम मोदी ने वादा निभाया, दुश्मन के घर में घुसकर मारा : फतेहजंग सिंह बाजवा