पटना। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को तमाम राजनीतिक दिग्गज और दल अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। उससे पहले आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।कुल 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला राजग गठबंधन और विपक्षी गठबंधन के बीच है।हालांकि तीसरी ताकत के रूप में जनसुराज पार्टी भी अलग-अलग सीटों पर उभरती दिख रही है। 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
दो चरणों में पूरा होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से होगा।इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई जिलों के कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और इसके लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को रिकॉर्ड 65.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
You may also like

मुकेश अंबानी ने श्रीनाथजी मंदिर को दिया करोड़ों का दान, ₹50 करोड़ की लागत से बनेगा सेवा सदन

न्यूजीलैंड के टोंगारिरो नेशनल पार्क में भीषण आग, 1600 हेक्टेयर क्षेत्र जलकर राख

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, वीर K9 स्टनर शहीद, कई कमांडो की जान बचाई

हेलमेट पर लगा बॉल और जमीन पर गिर गई Georgia Voll, वायरल हो गया Phoebe Litchfield का रिएक्शन; देखें VIDEO

राहुल गांधी को पता हैं चुनाव के नतीजे इसलिए जंगल सफारी आए, मध्यप्रदेश दौरे पर विश्वास सारंग का तंज





