कुआलालंपुर । मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया पहुंच गए हैं।
कुआलालंपुर में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय आसियान शिखर सम्मेलन की थीम है- `इनक्लूसिविटी एंड सस्टनेबिलिटी'। आसियान दक्षिण-पूर्व एशिया के दस देशों का मंच है, जहां व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बातचीत कर स्पष्ट किया कि वे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे, बल्कि वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगे।उन्होंने एक्स पोस्ट कर इसकी जानकारी खुद साझा की।
इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भी हिस्सा ले रहे हैं जो मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ द्विपक्षीय बैठक कर थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद पर शांति समझौते को अंतिम रूप देंगे। साल 2017 के बाद ट्रंप पहली बार आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।पटना में सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान
छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में न हो दिक्कत
पटनासूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था लागू की है ताकि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। गंगा घाटों के आसपास की सड़कों पर केवल व्रतियों और प्रशासनिक वाहनों की आवाजाही रहेगी, जबकि सामान्य लोगों और निजी वाहनों के लिए कई मार्गों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। यह व्यवस्था 27 अक्तूबर की दोपहर से लेकर 28 अक्तूबर की सुबह अर्घ्य तक प्रभावी रहेगी।
प्रशासन ने आदेश जारी कर बताया है कि 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्तूबर की रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ और जेपी गंगापथ पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है—खजांची रोड, पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। कारगिल चौक से शाहपुर तक केवल छठव्रतियों और प्रशासनिक वाहनों को अनुमति होगी।यातायात विभाग के अनुसार, दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक 27 अक्तूबर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े छह बजे तक और 28 अक्तूबर सुबह तीन बजे से छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस अवधि में रामजीचक मोड़ से नहर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर वाहनों को मोड़ा जाएगा। जेपी गंगापथ (मरीन ड्राइव) पर दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक दोनों लेन में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। दीघा की ओर आने वाले वाहन एलसीटी अंडरपास से होकर बाहर निकलेंगे।
जेपी सेतु के पूर्वी घाट और गेट-93 घाट जाने वाले वाहन रेलवे ब्रिज के पूरब स्थित मार्ग से उतरकर निर्धारित स्थल पर पार्क किए जाएंगे। कुर्जी घाट जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से प्रवेश कर जेपी गंगापथ के नीचे बने अंडरपास से होकर उत्तर दिशा के पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। इसी तरह पहलवान घाट और बांस घाट जाने वालों के लिए अशोक राजपथ से अंडरपास मार्ग का उपयोग किया जाएगा।प्रशासन ने बताया कि रामजीचक आरओबी से केवल छठव्रती वाहनों को जेपी सेतु की ओर जाने की अनुमति होगी, जबकि सामान्य वाहन नीचे वाले मार्ग से गुजरेंगे। दीघा से अशोक राजपथ की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग पाटली पथ के उत्तरी छोर पर कराई जाएगी।
इसके अलावा, अटल पथ पर 27 अक्तूबर सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक और 28 अक्तूबर सुबह 2 बजे से 9 बजे तक सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। केवल आपातकालीन वाहनों को सोनपुर या छपरा जाने की अनुमति दी जाएगी। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग अटल पथ की दोनों किनारों की सिंगल लेन में कराई जाएगी। भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस, हाइवा, जेसीबी आदि का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
प्रशासन ने सोनपुर और हाजीपुर जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करें। जेपी सेतु से पटना आने वाले वाहनों को गंगापथ पर प्रवेश नहीं मिलेगा, वे सीधे अप्रोच पथ से अशोक राजपथ की ओर जा सकेंगे।छठ पर्व के दौरान प्रशासन की यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि आस्था के इस महापर्व पर कोई बाधा न आए।
You may also like

'इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं, सोनम वांगचुक का भरोसा अटल, सत्य की जीत होगी', पर्यावरण कार्यकर्ता की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने और क्या कहा?

सोने और चांदी में इस हफ्ते बड़ी गिरावट, कीमतें करीब 22,000 रुपए तक घटीं

स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे` जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे

बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, अलीगढ़ में डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने ली तलाशी

छात्रों सहित विद्यालय स्टाफ को दिया आपदा का प्रशिक्षण





