जल जीवन मिशन के जरिए राजस्थान के अलवर और खैरथल-तिजारा के 90 गांवों में नलों के जरिए पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जलदाय विभाग ने तैयारी कर ली है। दोनों जगहों पर योजना के तहत 140 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। जल्द ही धरातल पर काम शुरू होने की उम्मीद है। इसमें अलवर के 77 और भिवाड़ी के 13 गांव शामिल हैं।
विभाग अलवर के 77 गांवों में 28 हजार 717 और भिवाड़ी के 13 गांवों में 4 हजार 703 नल लगाएगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को साल के अंत तक इन गांवों के घरों में नल लगाने का समय दिया गया है। इसके बाद इन घरों में नलों के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस बार विभाग के अधिकारी जल जीवन मिशन के काम की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखेंगे। जलदाय विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के तहत पहले भी काम हुआ, लेकिन नलों में पानी नहीं आ रहा। घटिया गुणवत्ता के काम के कारण पाइपों से पानी नहीं पहुंच पाया।
कई जगह काम अभी भी अधूरा है। इसके विपरीत पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोदी गई अधिकांश सड़कों की आज तक मरम्मत नहीं हो पाई। बारिश के मौसम में ये सड़कें लोगों को घायल कर रही हैं। हालांकि जल जीवन मिशन घोटाले पर एसीबी की कार्रवाई के बाद अब अधिकारी काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
You may also like
ऐतिहासिक जीत पर कप्तान गिल को गर्व, कहा- पहला टेस्ट हारने के बाद हम घबराए नहीं थे
जेन स्ट्रीट मामले के बाद बोले सेबी चीफ; नए नियमों की नहीं, अधिक प्रवर्तन और निगरानी की आवश्यकता
Tahawwur Rana Made Many Revelations During Interrogation : पाकिस्तानी सेना का एजेंट था तहव्वुर राणा, मुंबई क्राइम के समक्ष पूछताछ में कबूला, किए और भी कई खुलासे
मौसम विभाग की चेतावनी! 22 जुलाई के बाद तेज़ होगा मानसून, लेकिन सावन में सामान्य से कम बारिश ने बढ़ाई चिंता
Bharti Singh को लेकर मां ने कर दिया है चौंकाने वाला खुलासा, कहा- वे चाहती ही नहीं थीं कि...