Top News
Next Story
Newszop

Banswara परिवहन विभाग 15 दिन में जुटाएगा 6 करोड़ रुपए

Send Push

बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बांसवाड़ा का परिवहन विभाग अब वसूली को लेकर सख्त हो गया है। अब आगामी 15 दिनों में 6 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा गया है। जिला परिवहन अधिकारी एन.एन. शाह ने बताया है कि जिले का अक्टूबर 2024 के लिए ओटीटी (एकमुश्त कर) राजस्व लक्ष्य 7.63 करोड़ है। जिसके विरूद्ध 13.10.2024 तक 3.41 करोड़ की प्राप्ति हो चुकी है तथा गैर ओटीटी राजस्व लक्ष्य 3.03 करोड़ है जिसके विरूद्ध 1.05 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है।

आगामी 15 दिनों के भीतर विभाग को करीब 6 करोड़ राजस्व वसूलना है। जिसके लिए स्वयं जिला परिवहन अधिकारी व दोनों उड़नदस्तों ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। शाह ने बताया कि नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जिले के लगभग 40 दुपहिया, हल्के वाहन, भारी वाहनों के समस्त डीलरों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि उनके यहां से एक भी वाहन बिना स्थाई/अस्थाई पंजीयन एवं राज्य कर अदा किए बिना सड़क पर संचालित होता है तथा ऐसा वाहन सड़क पर चलता पाया जाता है तो डीलर के व्यापार को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे वाहनों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। शाह ने बताया कि अन्य राज्यों में पंजीकृत हल्के वाहन स्वामियों द्वारा स्वेच्छा से कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर राजस्थान राज्य कर अदा करने के लिए पूछताछ कर 25 प्रतिशत तक कर छूट का लाभ उठाया जा रहा है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now