Top News
Next Story
Newszop

Jaipur जेडीए और एनएचएआई की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, वीडियो में देखें जयपुर का इतिहास

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, अजमेर राेड 200 फीट बायपास से 14 नंबर वीकेआई तक एक्सप्रेस के नीचे से गुजर रहे 11 अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। ये अंडरपास करीब एक्सप्रेस-वे के नीचे करीब 17 किमी में पड़ते हैं और उत्तर-पश्चिम शहर काे पूर्व-दक्षिण छोर से जाेड़ते हैं। यह निर्णय जेडीए और एनएचएआई की मीटिंग में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए लिया गया। इसके साथ ही बारिश के दाैरान जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज काे भी री-डिजाइन किया जाएगा। एनएचएआई जल्द ही इस पर काम शुरू कर देगा।

एक्सप्रेस-वे के पैरेलल गुजर रही सर्विस लेन भी चाैड़ी हाेगी

14 नंबर वीकेआई से 200 फीट बायपास तक पैरेलल गुजर रही सर्विस लेन की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। इससे सर्विस लेन पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एनएचएआई धाबास पुलिया, छाेटी पुलिया, गांधी पथ, करणी पैलेस, बजरी मंडी, सिरसी राेड पुलिया, कालवाड़ पुलिया, निवारू राेड, नांगल पुलिया, मुरलीपुरा और 5 नंबर अंडरपास पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सर्वे करेगा। एनएचएआई अधिकारियों ने जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में एक्सप्रेस काे लेकर कार्ययाेजना बताई। एनएचएआई के अजय आर्य ने बताया कि विभिन्न अंडरपासों पर पीपीसी का कार्य करवाया जा रहा है।

ड्रेनेज लाइन कनेक्ट नहीं, इसलिए अंडरपास में जलभराव

200 फीट से 14 नंबर वीकेआई तक एक्सप्रेस-वे के नीचे स्थित ड्रेनेज लाइन जगह-जगह से टूट चुकी है और अंडरपास पर एक-दूसरे से कनेक्ट नहीं है। इससे बारिश के दाैरान सभी अंडरपास में जलभराव की समस्या रहती है। इस समस्या सेे निजात के लिए एनएचएआई 200 फीट बायपास से 14 नंबर वीकेआई तक और कमला नेहरू नगर पुलिया से भांकरोटा तक पर ड्रेनेज को री-डिजाइन करेगा।

3 हैक्टेयर भूमि देगा जेडीए

200 फीट चौराहे पर एनएचएआई अंडरपास और फ्लाइओवर का काम जनवरी-25 से शुरू करेगा। इसके लिए जेडीए 3 हैक्टेयर जमीन देगा।
आगरा रोड और अजमेर रोड पर निर्माणाधीन क्लोवर लीफ का दोनों विभागों के अधिकारी मिलकर दौरा करेंगे।
 

Loving Newspoint? Download the app now