Top News
Next Story
Newszop

Jodhpur शहर के प्राचीन स्थलों पर कला प्रदर्शनी का आयोजन, वीडियो में जानें इंदिरा गाँधी नहर का इतिहास

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर राजस्थान की धरोहर कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पब्लिक आर्ट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से जोधपुर में आर्ट्स वीक स्पेशल प्रोजेक्ट एडिशन 2024 चलाए जा रहा है। 15 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस खास कार्यक्रम में जोधपुर के ऐतिहासिक वॉल सिटी में स्थित तुरजी का झालरा, घंटाघर आदि स्थानों पर कार्यक्रम किया जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जेडीए कमिश्नर उत्साह चौधरी निगम कमिश्नर टी शुभमंगला सहित अतिथि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए PATI की कला उद्यमी सना रिजवान ने बताया कि समर स्कूल में पेंटिंग एग्जीबिशन और इंस्टॉलेशन की प्रदर्शनी शुरू की गई इसमें आर्टिस्ट कृति सूद की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। इसके अलावा आर्टिस्ट एरेज नवी पाना ने थीम इनसाइड आउट पर अपनी आर्ट प्रदर्शित की। वहीं आर्टिस्ट किरण कुमार, लीज वेस्ट ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now