Top News
Next Story
Newszop

Hanumangarh आबकारी विभाग ने हथकढ़ शराब बनाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

Send Push

हनुमानगढ़ न्यूज़ डेस्क, आबकारी विभाग की टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के गांव गंगागढ़, गंगाघाट, देबूघाट व अमरपुरा थेड़ी में दबिश देकर भारी मात्रा में हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वॉश व करीब एक दर्जन कच्ची भट्टियां नष्ट कर हथकढ़ शराब बरामद की। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से हथकढ़ शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटवारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर द्वारा विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के मद्देनजर बुधवार को संयुक्त रूप से दबिश दी गई। आबकारी निषेध दल हनुमानगढ़ प्रहर अधिकारी विनोद सिंह, आबकारी निषेध दल भादरा प्रहर अधिकारी वीरेंद्र,

आबकारी निषेध दल संगरिया प्रहर अधिकारी कमल सिंह, जमादार हुसैन खान व मय बल के वृत क्षेत्र हनुमानगढ़ के गांव गंगागढ़, गंगाघाट, देबूघाट व अमरपुरा थेड़ी में दबिश दी। 5200 लीटर लहान (हत्थी शराब बनाने के लिए तैयार वॉश) व 12 कच्ची भट्टियां मौके पर नष्ट की गई। रबर ट्यूब में भरी करीब 60 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर एस.आर. प्रकरण दर्ज किया गया। जिला आबकारी अधिकारी पटवारी के अनुसार अवैध हथकढ़ शराब की तस्करी व बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग लगातार छापामार गश्ती कर रहा है। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Loving Newspoint? Download the app now