Top News
Next Story
Newszop

Udaipur में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 866, वीडियो में देखें सिटी पैलेस उदयपुर का इतिहास

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 866 हो गया है। चिकनगुनिया के रोगी भी बढ़ रहे हैं। जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम में लापरवाही बरती जा रही है। इसी कारण चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने उदयपुर सीएमएचओ डॉ. शंकरलाल बामणिया को नोटिस दिया है। बता दें, मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 28 डेंगू रोगी मिले थे। इसके साथ ही उदयपुर में पॉजीटिव केसेज की संख्या 866 हो गई। साल 2023 में 623 डेंगू रोगी मिले थे।

नोटिस में लिखा, विभाग के निर्देशों की नहीं हुई पालना

जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे है। जगदीश चौक, चित्रकूट नगर, सेक्टर-14, भूपालपुरा, पुलिस लाइन, प्रतापनगर, लकड़वास, नाई, गोगुंदा, मादड़ी और आयड़ आदि क्षेत्र में लगातार बढ़ता आंकड़ा देखा जा सकता है। आपके द्वारा अगर रोकथाम की गतिविधियां समय पर की जाती साथ ही समय-समय पर आपको दिए निर्देशों की पालना की जाती तो डेंगू केस में बढ़ोतरी नहीं होती।राज्य स्तर से भी भेजी गई टीम की ओर से दिए गए निर्देशों की आपने कोई पालना नहीं की है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आप मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के प्रति गंभीर नहीं है। इस संबंध में दो दिन में अपना स्पष्टीकरण दें। अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now