Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer त्यौहारी सीजन में कोर्ट परिसर की कैंटीन में लिए गए 3 खाद्य पदार्थो के नमूने, वीडियो में देखें इंदिरा गाँधी नहर की कुल लम्बाई

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर शहर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने त्योहारी सीजन को देखते हुए फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की। फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तीन फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेने की कार्रवाई की। सभी सैंपल को जांच के लिए जोधपुर लैब भेजा जाएगा जहां से उसकी रिपोर्ट आने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रवीण चौधरी ने बताया- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशानुसार आगामी त्योहारी सीजन देखते हुए राजस्थान के सभी जिलों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग का विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत जैसलमेर में भी सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

3 फूड प्रोडक्ट के लिए सैंपल

सीएमएचओ डॉ बी एल बुनकर के मार्गदर्शन में जैसलमेर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने जैसलमेर शहर में कोर्ट परिसर में स्थित कैंटीन का निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की। साथ ही मिठाइयों एवं फ्रूट बेवरेज के कुल 3 फूड सैंपल लेकर अवधि पार एवं संदूषित खाद्य सामग्री मौके पर ही नष्ट कराई गई। इसी के साथ कोटपा अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई करके सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम 2003 की पालना के लिए पाबंद किया गया।

फूड लाइसेंस लेना अनिवार्य

FSO प्रवीण चौधरी ने बताया कि आगे भी जैसलमेर में पर्यटन सीजन एवं त्योहारी सीजन देखते हुए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रवीण चौधरी ने बताया कि सभी खाद्य विक्रेता, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेता अपना फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवा लें। आकस्मिक निरीक्षण के समय फूड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now