Top News
Next Story
Newszop

Sikar कांसरदा में वर्षा पुनर्भरण संरचना का लोकार्पण

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, ग्राम पंचायत कांसरड़ा क्षेत्र के जोहड़े में सामुदायिक बारिश जल पुनर्भरण के लिए संचयन संरचना का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत कांसरड़ा सरपंच शंकर लाल वर्मा ने बताया कि जोहड़े में बारिश का पानी एकत्रित हो जाता है। इस पानी से क्षेत्र का जलस्तर ऊपर उठाने के लिए पुनर्भरण संचयन संरचना का उद्घाटन किया गया।

इससे ग्राम पंचायत व जोहड़ा क्षेत्र में बारिश का जो पानी एकत्रित होगा, उसका भूमि में जल संचयन हो पाएगा। इससे क्षेत्र के जल स्तर में बढोतरी हो पाएगी और जलस्तर ऊपर आएगा। इससे पहले बजाज फाउंडेशन कार्यक्रम अधिकारी आनद सिंह व सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि बारिश के पानी का संचयन भूमि करेगी।

इस तकनीक को सफल बनाने के लिए करीब दो लाख रुपए की लागत आई है। इसमें 40 प्रतिशत जमनालाल बजाज ट्रस्ट व 60 प्रतिशत क्षेत्र के लोगों ने खर्च किया है। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, कालूराम, नितिक सहित अनेक जनप्रतिनििध, फाउंडेशन पदाधिकारी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now