राजस्थान के झुंझुनूं जिले के दो जवानों की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों जवानों का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। खेतड़ी के बेसरदा निवासी हवलदार मदन सिंह जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात थे। नवलगढ़ के बिरोल गांव निवासी सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ भारतीय वायुसेना की अंबाला एयरबेस की 7वीं विंग में तैनात थे। सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो उनकी बहन सदमे में बेहोश हो गईं। अंतिम संस्कार के दौरान सार्जेंट की बेटियों ने उन्हें सलामी दी और बड़े बेटे नितिन ने चिता को मुखाग्नि दी। हवलदार मदन सिंह का अंतिम संस्कार उनके 13 वर्षीय बेटे प्रिंस ने किया। वे अप्रैल में छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते उन्हें बीच में ही वापस बुला लिया गया था।
मदन सिंह 2010 में सेना में भर्ती हुए थे
मदन सिंह 26 सितंबर 2010 को सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 2012 में हुई थी। उनका एक बेटा प्रिंस है, जो जयपुर के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। वह अप्रैल में छुट्टी पर घर आया था, लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के कारण उसे बीच में ही वापस बुला लिया गया था। मदन सिंह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके दो भाई भी भारतीय सेना में हैं। वह भारतीय सेना की 20वीं ग्रेनेडियर में तैनात थे। बड़े भाई सूबेदार हंसराज गुर्जर 5वीं ग्रेनेडियर में असम में तैनात हैं। छोटे भाई कैप्टन सिंह सेना में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं।
एक महीने से बीमार थे सार्जेंट प्रकाश
भारतीय वायुसेना के सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ परिवार में सबसे छोटे थे। उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उनकी पत्नी सुशीला, बेटा नितिन (14), बेटी लक्षिता (12) और 6 वर्षीय बेटा भावेश रोने लगे। उनके बड़े बेटे नितिन ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान ग्रामीण और वायुसेना के अधिकारी मौजूद रहे। परिजनों के अनुसार सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ ने करीब 16 साल पहले भारतीय वायुसेना के टेक्निकल ट्रेड में सेवाएं देनी शुरू की थीं। वह पिछले एक महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को वह ड्यूटी पर थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें पहले अंबाला वायुसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
You may also like
तीन महीने की नाकाबंदी के बाद गाजा में पहली बार पहुंची राहत सामग्री, यूएन ने कहा- 'ये तो सिर्फ शुरुआत है'
RJ महवाश ने युजवेंद्र चहल के साथ लिंकअप अफवाहों पर खुलकर बात की
फिल्म बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी की एंट्री पर सुनील शेट्टी की भावनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आधी रात को इंदौर के सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया व्यंजनों का लुफ्त
Rajasthan : गर्मी ने लोगों को किया घरों में कैद, पारा 46 डिग्री के भी पार...