Top News
Next Story
Newszop

Jaipur विश्वकर्मा रोड नम्बर 14 के पास सड़के हादसे में 4 लोगों की मौत

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर विश्वकर्मा रोड नम्बर 14 के पास सोमवार रात घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे चार मजदूरों को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन मजदूरों के शवों का एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। एक मजदूर की पहचान न हो पाने के कारण उसका शव मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस ने चालक रामप्रसाद निवासी केकड़ी को गिरफ्तार कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है।दुर्घटना (वेस्ट) थानाधिकारी जयदेव सिंह ने बताया कि मृतक लालचंद (51), जगदीश प्रसाद (43) और शंकर (41) कुशलपुरा गांव, चंदवाजी के रहने वाले थे। चौथा मजदूर (25 वर्षीय) मध्यप्रदेश का निवासी था। हालांकि अभी तक उसके परिजन का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर अजमेर से दिल्ली की तरफ जा रहा था और उसमें माल भरा है। सोमवार रात करीब 11 बजे रोड नम्बर चौदह 200 फीट बायपास के नजदीक चार मजदूर गाड़ी के इंतजार में खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रेलर ने कुछ दूरी पर एक ट्रक को भी चपेट में ले लिया था।

कुचलने वाला ट्रेलर... एक ट्रक को भी मारी थी टक्कर

दिवाली की चल रही थी तैयारियां

मृतकों के गांव कुशलपुरा में जब हादसे की सूचना पहुंची तो मातम पसर गया। उनके परिजन तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे। परिजन ने बताया कि उनके घरों में दिवाली को लेकर साफ-सफाई व अन्य तैयारियां चल रही थीं। अचानक इस घटना ने परिवार को गमगीन कर दिया।

देरी से आने को कहा था...

पुलिस ने बताया कि शंकर, लालचंद और जगदीश कुकरखेड़ा मंडी में मजदूरी करते थे। मंडी में अधिक काम होने के कारण उन्होंने घर पर फोन करके देरी से लौटने के लिए कहा था। रात 11 बजे घर जाने के लिए निकले थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now