Top News
Next Story
Newszop

Jhunjhunu ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले लेक्चरर का विरोध, स्कूल में तालाबंदी

Send Push

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी सीसै स्कूल में इसाई धर्म प्रचार करने वाली एक व्याख्याता के विरोध में ग्रामीण बुधवार को स्कूल को ताला लगाने पहुंचे। शिक्षक नेताओं ने भी उक्त व्याख्याता को अन्यत्र भेजने की मांग की है। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया। शिक्षक संघ के राजकुमार मूंड ने बताया कि इस स्कूल की व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्रेमलता के खिलाफ ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए गत 29 जनवरी को ग्रामीणों सहित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल पर तालाबंदी की थी। इस कारण प्रेमलता को स्कूल से हटाकर सीबीईओ कार्यालय चिड़ावा में लगाया गया था। व्याख्याता प्रेमलता ने मंगलवार, 15 अक्टूबर को फिर से इसी स्कूल में कार्यग्रहण कर लिया।

इसका पता चलने पर ग्रामीणों सहित सरपंच चरण सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुमन ने फिर से विरोध किया। इस बारे में प्रशासन को लिखकर दिया गया है कि उक्त व्याख्याता को तत्काल स्कूल से हटाया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि अगर व्याख्याता प्रेमलता को नहीं हटाया गया तो स्कूल पर तालाबंदी की जाएगी और इसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार होगा।शिक्षक नेता राजकुमार मूंड, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सुरेश बड़सरा, अभय सिंह मूंड, मांगीलाल, बाबूलाल सोनी ने भी स्कूल पहुंच कर एडीईओ रवींद्र कृष्णिया व सीबीईओ चिड़ावा सुशील शर्मा से कहा कि व्याख्याता प्रेमलता कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार भी करती है। इस संबंध में एडीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त व्याख्याता को स्कूल से किसी अन्य जगह लगाने की मांग की है।

Loving Newspoint? Download the app now