Top News
Next Story
Newszop

Alwar लघु उद्योग भारती महिला इकाई की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का शुभारंभ, वीडियो में देखें भानगढ़ किले का इतिहास

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  17 से 18 अक्टूबर तक शहर में लगने वाली स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का गुरुवार को मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प, गृह सजा, सिल्वर एंड गोल्ड ज्वेलरी आदि की स्टाल लगाई गई हैं। तीनों दिन शॉपिंग करने पर फ्री मेहंदी के लकी ड्रा निकाले जाएंगे।

मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा कंप्लीट हेल्थ चेकअप फ्री में किया जाएगा। पहले ही दिन प्रदर्शनी में शहरवासियों द्वारा बहुत रुचि दिखाई गई एवं जमकर खरीदारी की गई। प्रदर्शनी में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रामलीला के मंचन प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में प्राइड वॉक एकेडमी, जयप्रकाश स्कूल एवं माधव सेवा समिति स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।

समारोह में जयपुर प्रांत के अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री सुनीता शर्मा, राजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, शशांक झालानी, डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता, सुरेश गोयल, सुनील अग्रवाल, अमित श्यामसुखा, घनश्याम खंडेलवाल, नितिन गर्ग, किशन यादव और बीजेपी अध्यक्ष अशोक गुप्ता उपस्थित रहे।शुभारंभ के मौके पर महिला इकाई से अध्यक्ष शिवानी यादव, महासचिव अलका सिंह, कोषाध्यक्ष रूपाली गुप्ता, सोनिया गुप्ता, पारुल अग्रवाल, कविता सैनी, रुचि सोडी, सूची गुप्ता, रूबी सुराणा, विशु महावर, शिवानी शर्मा, आस्था शर्मा, मनीष यादव उपस्थित रही।

Loving Newspoint? Download the app now