Top News
Next Story
Newszop

Jaipur वंदे भारत के चलते सुपर लग्जरी बसों में 49% यात्रीभार घटा, वीडियो में जानें सिसोदिया रानी बाग का इतिहास

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर राजस्थान रोडवेज प्रशासन जल्द ही जयपुर-दिल्ली रूट पर नई एसी बसें चलाएगा। ये बसें मौजूदा सुपरलग्जरी बसों जैसी सुविधायुक्त तो नहीं होंगी, लेकिन यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए एसी की सुविधा मिल सकेगी। रोडवेज प्रशासन इन बसों का किराया भी अपेक्षाकृत रूप से कम रखेगा। इनमें से जयपुर-दिल्ली रूट पर 8 और जयपुर-उदयपुर रूट पर 2 नई एसी बस शुरू की जाएगी।

रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर से दिल्ली रूट पर कभी यात्रियों की पहली पसंद रही राजस्थान रोडवेज की वॉल्वो बसें अब पिछड़ती नजर आ रही हैं। डबल डेकर और वंदे भारत जैसी सुविधाजनक ट्रेनों की बढ़ती संख्या और प्रतिस्पर्धी हवाई किराए के चलते दिल्ली रूट पर संचालित सुपरलग्जरी बसों में यात्रीभार 49 फीसदी घटा है। इसलिए अब राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने इसे रिवाइव करने का फैसला किया है। मौजूदा संचालित सुपरलग्जरी बसों का किराया भी 100 रुपए तक घटाया जा रहा है।

इस सप्ताह मिलेंगी बसें, सुपर लग्जरी का कम होगा किराया
नई बसें इसी सप्ताह रोडवेज प्रशासन को मिल सकती हैं और जल्द ही इनको दिल्ली रूट पर उतार दिया जाएगा। हालांकि ये बसें सुपरलग्जरी वाॅल्वो या स्कैनिया की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तो नहीं हैं, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 2×2 आकार की इन एसी बसों में यात्रियों का सफर आरामदेह रहेगा। रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के निर्देश पर ही इन बसों के संचालन का निर्णय किया जाएगा।

नई बसों में ये होगा किराया

2×2 एसी बसें संचालित करेंगे।
289 किमी के लिए बेसिक किराया 484 रुपए होगा।
इसमें एचआर, टोल, आईटी शुल्क के 32 रुपए लिए जाएंगे।
वहीं जीएसटी मिलाकर किराया 545 रुपए लिया जाएगा, जो कोटपूतली रूट से वाॅल्वो की तुलना में 205 रुपए कम लगेगा।


जयपुर से दिल्ली वाया दौसा एक्सप्रेस की दूरी 311 किमी है।
सभी तरह के शुल्क मिलाकर किराया 645 रुपए होगा, वॉल्वो की तुलना में 145 रुपए कम लगेगा।

सुपरलग्जरी वॉल्वो व स्कैनिया

जयपुर से दिल्ली वाया कोटपूतली अभी 750 रुपए किराया है।
इसे घटाकर 670 किया जा सकता है, यानी 80 रुपए कम होंगे।
वाया दौसा एक्सप्रेस वे अभी 790 रुपए किराया है।
इसे घटाकर 720 रुपए किया जा सकता, यानी 70 रुपए कम होंगे।
क्योंकि कश्मीरी गेट से रोडवेज के साथ निजी बसें भी चल रही हैं।
ऐसे में रोडवेज प्रशासन के सामने दिल्ली रूट पर प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।
निजी बसों में रोडवेज की तुलना में किराया कम लग रहा है।
 

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now