राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण पारा चढ़ने लगा है। जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग दिनभर घर में एसी और कूलर की हवा में रहते हैं, लेकिन क्या होगा जब 24 में से 8 घंटे बिजली न हो।
8 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
दरअसल, करौली के बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानी 21 मई को मरम्मत कार्य के चलते जिला मुख्यालय पर 8 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं रहेगी। आपको बता दें कि इस समय करौली का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है।
सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ललित बाबर ने आगे बताया कि करौली शहर के 132 केवी से निकलने वाले 11 केवी फीडर पर यह मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते हिंडौन गेट, गुलाब बाग, अरावली नगर, कॉलोनी रोड बस स्टैंड, मीना कॉलोनी, पांडे का कुआं, खिड़किया, मासलपुर गेट, इंदिरा कॉलोनी, तांबे की टोली सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं, जिनमें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बिजली लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हुआ था
इससे पहले मंगलवार को भी करौली के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। दरअसल, शहर के 132 केवी जीएसएस कॉलोनी क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा जमीन समतल करने के दौरान बिजली लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई थी। टावर गिरने की इस घटना के चलते शहर के हिंडौन दरवाजा, साईनाथ खिड़किया, तांबे की टोरी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित हुए। भीषण गर्मी के इस दौर में करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुरक्षा कारणों से बुधवार को भी बिजली काटी गई
सूचना मिलते ही बिजली विभाग के इंजीनियर व कर्मी मौके पर पहुंचे और आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल प्रयास शुरू किए गए। टीम ने युद्धस्तर पर काम कर क्षतिग्रस्त टावर को खड़ा किया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बुधवार को मरम्मत कार्य जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी आपात स्थिति से बचा जा सके।
You may also like
Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स की डिलीवरी हुई शुरू, कीमत और फीचर्स यहां देखें
SBI PO Mains Result 2025: Download Now
Vihaan Samat ने Call Me Bae में अपने किरदार पर उठे सवालों का किया जवाब
कंवरलाल मीणा का विवादित अतीत! SDM पर बन्दूक तानने के जुर्म में गए जेल, पढ़िए दबंग से MLA बनने का सफर
पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति आई थी बाड़मेर, बॉर्डर के पास बनाए थे वीडियो