राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। दिनभर की तेज गर्मी के बाद शहर के कई इलाकों में आंधी और बारिश हुई। मानसरोवर इलाके में ओले भी गिरे, जबकि अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस बदलाव से गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। सुबह से ही तेज गर्मी का असर महसूस किया गया और दोपहर में धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया। मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को भी रहेगा। हालांकि गुरुवार से फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में बुधवार से अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का दौर थम जाएगा। सिर्फ 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के अनुसार 14 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह 15 मई से अधिकांश हिस्सों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने और कुछ जगहों पर लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
You may also like
अमृतसर में जहरीली शराब ने ली 23 लोगों की जान, पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किए दो और आरोपी
NDA vs UPA : खुदरा महंगाई रोकने में मोदी सरकार कितनी कामयाब?
Video: 'मराठी बोल वरना पेमेंट नहीं मिलेगा', पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय को परेशान करते कपल का वीडियो वायरल
BDA का बड़ा कदम! भरतपुर में बन रहा अत्याधुनिक स्विमिंग पूल, अब हर वर्ग को मिलेगा गर्मियों में ठंडक का अनुभव
Virat Kohli के संन्यास लेने से टूटा Preity Zinta का दिल, बोल दी है ये बात