मुकुंदगढ़ के कनोडिया अस्पताल व गर्ल्स कॉलेज के पास एक होटल के सामने खड़ी कार में बैठे युवक-युवती ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। कार के पास से गुजर रहे राहगीर राकेश कुमार को कार में संदिग्ध गतिविधि का संदेह हुआ तो उसने पास जाकर देखा तो पीछे की सीट पर युवक-युवती अर्द्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक अवस्था में थे। इसका वीडियो देर शाम वायरल हो गया।
व्यापारियों ने की शिकायत
मामले को लेकर मुकुंदगढ़ व्यापार मंडल के तत्वावधान में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और कार्रवाई की मांग की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कनोडिया अस्पताल के सामने खड़ी कार आपत्तिजनक हालत में मिली। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाने का प्रयास किया, लेकिन कार में युवक-युवती के साथ आए दो अन्य युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाद में वे कार लेकर फरार हो गए।
पास में गर्ल्स कॉलेज
शिकायत में बताया गया कि कनोडिया अस्पताल के पास निजी आईटीआई व गर्ल्स कॉलेज है। मुकुंदगढ़ थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े ऐसी घटना होना शर्म की बात है। मामले को लेकर मुकुंदगढ़ थाना प्रभारी सरदारमल यादव ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से लिखित शिकायत मिली है। कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मैं जयपुर आया हुआ हूं।
You may also like
निर्णायक कार्रवाई के लिए डर जरूरी, 'ऑपरेशन सिंदूर' ने खौफ पैदा कियाः अमित शाह
पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य संपादन करते हुए प्रगतिरत विकास कार्यो को नियत समयसीमा में पूर्ण कराएं : कलेक्टर
खराब गाड़ियों में डीजल भराने के नाम पर लाखों रुपये के अनियमिता का आरोप
पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए : अरुण कुमार सार्वा
चुनावी घोषणा पत्र के वायदे पूरे करे सरकार: रसोइया संघ