सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैस पाइपलाइन से चोरी किए गए 15 लाख रुपए कीमत के लोहे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में टोंक के उनियारा निवासी धर्मराज (31) और नीमकाथाना (सीकर) निवासी शीशराम (30) शामिल हैं।
कल्या कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विजयपाल सैन ने 26 अप्रैल को दर्ज शिकायत में बताया कि कंपनी ने आईओसीएल से गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका लिया था। 25 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच गोरिया से अखैपुरा टोल तक सड़क किनारे रखे 31 लोहे के पाइप चोरी हो गए। चोर ट्रॉली लेकर जयपुर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर अखैपुरा, टाटियावास और बगरू टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ट्रेलर का पीछा कर उसे बगरू से जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों पर सीकर, नीमकाथाना, जयपुर और अजमेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
You may also like
आखिर क्यों मनाई जाती है एकदंता संकष्टी चतुर्थी? कैसे शुरू हुई परंपरा?
मॉर्निंग की ताजा खबर, 14 मई: लुंगी में थाइलैंड भागे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति, ट्रंप का सीरिया से प्रतिबंध हटाने का ऐलान, पीएम मोदी की फटकार से बौखलाया पाकिस्तान... पढ़ें अपडेट्स
संभल हिंसा मामले में महिला आरोपी को मिली जमानत, 79 अन्य अभी भी जेल में
आज का मीन राशि का राशिफल 14 मई 2025 : रिश्तेदारों के बीच जलन की भावना रहेगी
आज का तुला राशिफल, 14 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतें, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें