Top News
Next Story
Newszop

Kota बर्बाद हुई फसलों के बीमा क्लेम और अन्य मांगों को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा मार्क्सवादी पार्टी के दो दिवसीय अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों-मजदूरों ने माकपा तहसील सचिव कॉ. मुकुटबिहारी जंगम के नेतृत्व में इटावा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और क्षेत्र की समस्याओं पर एसडीएम को ज्ञापन दिया। पार्टी द्वारा किसानों की बर्बाद फसलों का क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा कंपनियों से फसल बीमा कलेम दिलाने और आमजन, किसानों, मजदूरों की 14 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया, जिसमें पीपल्दा-इटावा क्षेत्र के गांवों से माकपा सदस्यों, किसानों, मजदूरों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए तहसील सचिव कॉ. मुकुटबिहारी जंगम ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर समय रहते समस्याओं का प्रशासन और राज्य सरकार ने समाधान नहीं किया तो विधानसभा पीपल्दा क्षेत्र की आमजनता, किसानों, मजदूरों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन इटावा की सड़कों पर किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन, जिला कलेक्टर और राज्य सरकार की होगी। मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को किसान सभा के कमल बागड़ी, दिलीप मीणा, भोजराज नागर, सूरजमल मीणा लुहावद, भवानीशंकर कुशवाह ने भी संबोधित किया।

ज्ञापन में कहा कि किसानों की संपूर्ण फसल एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए, किसानों की बर्बाद फसलों का क्रॉप कटिंग के आधार पर बीमा कंपनियों से फसल बीमा क्लेम दिलाया जाए, श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को श्रमिक सहायता राशि का भुगतान कराया जाए, पीपल्दा क्षेत्र की नदियों से निर्माण कार्य के लिए बजरी खनन करने पर लगी सरकार की रोक हटाई जाए, किसानों को सिचाई पाइपों पर मिलने वाली सब्सिडी जारी की जाए, बिजली अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं को दी खुली छूट पर रोक लगाओ, बिजली कटौती करना बंद करो, मनरेगा में 200 दिन काम व 600 रुपए दैनिक मजदूरी लागू करो, वर्ष 2022 में कृषि उपजमंडी इटावा में कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी द्वारा 102 किसानों के बकाया 1.46 करोड़ रुपए का इटावा मंडी समिति से राज्य सरकार भुगतान कराए, वर्ष 2022 में पीपल्दा क्षेत्र की नदियों में आई बाढ़ से नष्ट हुए मकानों के मुआवजे से वंचित रह रहे पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार जल्द मुआवजा जारी करे, किसानों-मजदूरों को हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10 हजार रुपए लागू कराने की मांगें शामिल रही। इन मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम नयन गौतम को 14 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

Loving Newspoint? Download the app now