राजस्थान में सीमा से सटे इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है। वहीं, सीमा क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। राजस्थान अगले 36 घंटे तक अलर्ट पर रहेगा। साथ ही सीमा पर पुलिस थानों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके चलते सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। बीती रात सीजफायर उल्लंघन के बाद एहतियात बरती जा रही है। राजस्थान पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और सेना लगातार इन इलाकों में हालात पर नजर रख रही है। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार अगला फैसला लिया जाएगा।
सीएम ने दिए सख्त निगरानी के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बीती रात (11 मई) हुई समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों से रिपोर्ट भी ली गई। इसके बाद सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी के निर्देश पर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अलर्ट के साथ ही सख्त कदम उठाए गए हैं। साथ ही फील्ड में गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है।
देश के 32 एयरपोर्ट पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद
इसी दौरान भारत के 32 एयरपोर्ट और हवाई मार्गों पर नागरिक उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट को सभी प्रकार के नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार, 15 मई तक एयरपोर्ट पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां बंद रहेंगी।
You may also like
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
पाकिस्तान ने भारत के अगवा बीएसएफ जवान को लौटाया, 23 अप्रैल से कब्जे में रखा था
चाशनी में लिपटी मीठी-मीठी जलेबी, ये वो 'उलझन', जो समस्याएं सुलझाती है
भारत के टेलीकॉम सेक्टर में संविदा कर्मचारी का औसत वेतन बढ़कर 25,225 रुपए प्रति महीने हुआ
नालंदा के बीएसएफ जवान सिकंदर राउत कुपवाड़ा में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद