Top News
Next Story
Newszop

Jaipur मोक्षधाम गंदगी, टूटी बाउंड्री और नशेड़ियों की समस्या से जूझ रहा, वीडियो में देखें गलताजी मन्दिर जयपुर का इतिहास

Send Push

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर सांगानेर, डिग्गी रोड स्थित रानी का तालाब मोक्षधाम इन दिनों गंदगी, टूटी बाउंड्री समेत नशेड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों के लिए यहां किसी तरह की सुविधा नहीं है। इन हालातों के बावजूद मोक्षधाम की दुर्दशा को लेकर जिमदारों को कोई चिंता नहीं है। मोक्षधाम के गेट पर हमेशा गंदे पानी का भराव रहता है। ऐसे में शवयात्रा को लाने में काफी परेशानी होती है। यहां आने वाले लोगों के लिए पेयजल की सुविधा नहीं है। वहीं मोक्षधाम परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।मोक्षधाम की समस्याएं मेरे संज्ञान नहीं आईं। यदि सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है तो इसे दुरूस्त करवा देंगे। इसके अलावा इस मोक्षधाम में जो भी समस्याएं हैं, उनका निदान करेंगे। मामले को दिखवाता हूं।

यह मोक्षधाम समस्याओं से जूझ रहा है। यहां कोई जिमेदार सुध तक नहीं लेता। जिमेदारों से आग्रह है कि यहां विकास कार्य करवाएं, साथ ही यहां नशेड़ियों के आने-जाने पर रोक लगनी चाहिए।

जानवरों की आवाजाही, हादसों का डर

देखरेख के अभाव में यह मोक्षधाम बदहाल हो चुका है। ऐसे में यहां नशेड़ियों ने आना शुरू कर दिया है। यहां जगह-जगह नशे के इंजेक्शन पड़े रहते हैं। कई बार सुबह तक नशेड़ी यहीं सोते रहते हैं। मोक्षधाम की बाउंड्री कई जगह से जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण यहां जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। साथ ही, हादसों का डर भी बना हुआ है।

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now