Top News
Next Story
Newszop

Diwali से पहले खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी, मिला एक्सपायर रसगुल्लों का बड़ा स्टॉक, वीडियो में जानें मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का इतिहास

Send Push

दौसा न्यूज़ डेस्क, दिवाली के मौके पर मिलावट खोरों व दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परचूनी की एक दुकान पर मिले एक्सपायर डेट के 68 किलो रसगुल्लों को नष्ट कराने की कार्रवाई को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मिलावट का काला कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि शहर में मंगलवार को परचूनी की एक दुकान व एक ढाबे पर कार्रवाई की गई।


दुकान के गोदाम पर 68 किलोग्राम एक्सपायर डेट का रसगुल्ला पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अलावा इस दुकान से काजू व एक ढाबे से पनीर के नमूने भी लिए गए है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में जिले में खाद्य निरीक्षण की 34 और नमूनीकरण की 26 एनफोर्समेंट कार्रवाई की गई। इसके तहत कुल 86 सर्विलांस नमूने के लिए गए। इनमें से 13 मानक और कुल13 अशुद्ध ,पाए गए।
उन्होंने बताया कि 4 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए एवं सितंबर महीने में न्यायालय द्वारा 9 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीताराम मीना ने बताया कि मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में डिकॉय ऑपरेशन चलाते हुए मिलावट खोरों की दुकानों, गोदाम, निर्माण इकाइयों पर कार्रवाई की जाएगी।


मिलावटखोरों पर होगी कठोर कार्रवाई

उन्होंने बताया कि खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियम एवं विनियमों की पूर्ण पालना करवाई जाएगी और पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। अभियान में दूध, पनीर, मावा वह उनसे बनने वाली मिठाइयां, तेल, मसाले, ड्राई फ्रूट आदि पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
 

Loving Newspoint? Download the app now