Top News
Next Story
Newszop

Sikar गंदे पानी की समस्या के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, आभावास गांव के मुख्य बाजार में कई दिनों से गंदे पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस थाना अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। समझाइश सफल नहीं होने पर तहसीलदार के आश्वासन पर लोग शांत हुए। लोगों ने बताया कि कई दिनों से गांव के मुख्य बाजार में गंदा पानी भरा हुआ है। समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई। इसके बाद भी समाधान नहीं हो रहा है।

ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। दुकानदारों का कारोबार ठप हो रहा है। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे, बुजुर्ग व दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्य सड़क पर पत्थर डालकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस व पंचायत समिति के विकास अधिकारी व अन्य लोगों ने समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन समझाइश वार्ता सफल नहीं हुई। ग्रामीण तत्काल समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई दीप्ति रानी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।

Loving Newspoint? Download the app now