जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे आज से ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। खामियों को दूर करने के बाद टोल शुरू कर इसे स्थाई रूप से खोल दिया जाएगा। दिल्ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला यह जिले का पहला हाईटेक एक्सप्रेस-वे है। इसके खुलने के बाद जयपुर-दौसा हाईवे पर करीब 50 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा। जयपुर से दिल्ली, अलवर, राजगढ़ और बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
बांदीकुई जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे करीब 1360 करोड़ रुपए की लागत से बना है। जयपुर से बांदीकुई तक 67 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे है। जयपुर से दिल्ली का सफर 3 घंटे में तय हो सकेगा। 4सी लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक आरओबी, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुल के साथ ही दो फ्लाईओवर भी हैं। जयपुर बांदीकुई 4सी लिंक एक्सप्रेस-वे खुलने से नेशनल हाईवे 21 पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
टोल शुल्क पर अभी फैसला नहीं हुआ है
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि एक्सप्रेस-वे को खोलने के संबंध में एनएचएआई पीडी दौसा से जानकारी मिल गई है। एनएचएआई दौसा परियोजना निदेशक भरत सिंह ने बताया कि टोल शुल्क पर अभी फैसला नहीं हुआ है, इसलिए वाहन चालकों से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ऑटो नहीं चलेंगे
पहले चरण में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे क्लोवरलीफ, आगरा रोड बगराना क्लोवरलीफ और मनोहरपुर-दौसा रोड के बापी इंटरचेंज को यातायात के लिए खोला जा रहा है। इसके दूसरे चरण में शेष 4 स्थानों पर इंटरचेंज खोले जाएंगे। दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ऑटो, जुगाड़ नहीं चलेंगे।
You may also like
माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई की अपील
हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत
हनुमान की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, व्यापार में मिलेगा हजारों गुना मुनाफा
गोल्डन टाइम अलर्ट! 7 जुलाई से शुरू हो रहा है सफलता का दौर, सूर्य गोचर से इन 7 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा