चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवती ने चार युवकों के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतनगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में 23 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह 10 फरवरी की सुबह मदरसे में पढ़ाने जा रही थी।
रास्ते में रतनगढ़, रामगढ़ व मंडावा के युवक जीप में सवार होकर आए। वे उसे धमकाकर जीप में ले गए। आरोपियों ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब युवती को होश आया तो वह एक कमरे में बंद मिली। आरोपियों ने उससे जबरन हस्ताक्षर करवाए। एक आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर उसे मुंबई ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया।
आरोपी नशे की हालत में 25 अप्रैल तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। युवती की तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे कमरे से बाहर ले आए। इसी बीच उसकी तलाश में आए परिजन वहां पहुंच गए। युवती ने पूरी घटना अपने पिता व भाई को बताई। आरोपियों ने नशे की हालत में लड़की का वीडियो बनाया। इसमें उसे धमकाया गया और कहलवाया गया कि वह अपनी मर्जी से आई है। आरोपियों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली। इस मामले में एक आरोपी की मां, चाचा और चाची भी शामिल हैं। सोमवार को पुलिस ने लड़की की शिकायत पर दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
लखनऊ नगर निगम ने स्वास्थ्य भवन मार्ग पर चलाया बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण
अब हर आँसू का हिसाब चुकता होगा: केशव प्रसाद मौर्य
ऑपरेशन सिंदूर पर शाह की टिप्पणी-हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व
ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाकिस्तान, जानें हरीश रावत का गर्व भरा बयान
Health Tips- रातभर दूध में भिगे हुए मखाने खाने के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इन बीमारियों से मिलता हैं छुटकारा