पचलंगी, पापड़ा, कुड़ियों की ढाणी, तेजाजी की ढाणी सहित अन्य गांव व राजस्व गांव पहली बार राजस्थान रोडवेज बस सेवा से जिला मुख्यालय झुंझुनूं से जुड़ गए। सोमवार सुबह नीमकाथाना से शार्दुलपुर जाने वाली रोडवेज बस जब पचलंगी पहुंची तो ग्रामीणों ने झड़ाया नगर रोड स्थित ग्राम पंचायत भवन के सामने रोडवेज बस का स्वागत किया। गांव की सड़क पर रोडवेज बस को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
रोहिताश सैनी पचलंगी के नेतृत्व में नेतराम पालीवाल, गोपीनाथ मंदिर के पुजारी अशोक दास स्वामी, अरविंद गोयल, लाल मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने चालक व परिचालक का माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया। पचलंगी, पापड़ा सहित अन्य गांव व ढाणियों को रोडवेज बस सुविधा से जोड़ने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह रहा। रोहिताश सैनी पचलंगी के नेतृत्व में रोडवेज बस शुरू करने के लिए कई बार मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री को लिखित ज्ञापन दिए गए। ग्राम पंचायत पचलंगी सरपंच चंदा देवी पालीवाल की ओर से भी पंचायत के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए। रोहिताश सैनी ने बताया कि कई वर्ष पूर्व चंवरा में जयपुर रोडवेज बस सेवा चलती थी, लेकिन उसे बंद कर दिया गया। कई वर्षों बाद राजस्थान पत्रिका के प्रयासों से गांव की बस्तियों को रोडवेज बस सुविधा मिल पाई।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
बस विहीन गांवों की समस्या को राजस्थान पत्रिका ने कई बार उठाया था। इसके चलते सोमवार को जब राजस्थान रोडवेज बस सेवा शुरू हुई तो पचलंगी सरपंच चंदा देवी पालीवाल, पापड़ा सरपंच संगीता यादव, राजेंद्र यादव, रोहिताश सैनी पचलंगी, ग्राम सेवा सहकारी समिति पचलंगी अध्यक्ष लक्ष्मण कुड़ी, नेतराम पालीवाल, लाल मोहम्मद, अशोक दास स्वामी सहित अन्य ने राजस्थान पत्रिका का आभार जताया।
You may also like
IND vs ENG 3rd Test Day 5: भारत की मुश्किलें बढ़ीं, इंग्लैंड से हार के करीब, 112/8 पर सिमटी दूसरी पारी
₹1500 की 26वीं किस्त कब मिलेगी? सरकार ने दी बड़ी अपडेट, यहाँ देखें तारीख
आजम खान को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण के केस को ट्रांसफर करने की याचिका खारिज की
असीम कुमार घोष बने हरियाणा के 19वें राज्यपाल, लेंगे बंडारू दत्तात्रेय की जगह
Jio का बड़ा धमाका: 3kW Solar Panel लगवाओ और पाओ 100% सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन!