भीमसागर कस्बे में उजाड़ नदी पर स्थित भीमसागर बांध के गेट जुलाई के प्रथम सप्ताह में पहली बार खोले गए हैं। मंगलवार रात क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण भीमसागर बांध करीब 7 घंटे में लबालब भर गया। इसे देखते हुए बुधवार सुबह 6 बजे भीमसागर बांध के गेट खोलकर अतिरिक्त जल निकासी शुरू की गई।
लगातार हो रही बारिश के चलते भीम सागर बांध के दो गेट खोले है।नीचे के इलाकों में अलर्ट किया है।#Jhalawar #Kota #rajasthan #mansoon pic.twitter.com/5WWuwgrPj8
— Journalist Hemraj (@Hemraj_GurjarDB) July 2, 2025
मंगलवार रात जिले में हुई भारी बारिश के बाद बांध में पानी की आवक देखने लोग उमड़ पड़े। बांध एक्सईएन पंकज सिंह ने बताया कि बांध का जलस्तर 1002 से ऊपर जाने के बाद बांध के तीन गेट 15 फीट खोलकर करीब 9270 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया। दोपहर में बांध की आवक धीमी हुई तो देर शाम तक 1 गेट 3 फीट खोलकर 1900 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रही। मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक बांध स्थल पर 205 मिमी (करीब 8 इंच) बारिश दर्ज की गई।
बांध का एक गेट खोला गया
रीछवा. कस्बे सहित क्षेत्र में रात्रि को हुई तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध में पानी की आवक हुई। तेज बारिश के चलते पानी की आवक होने पर बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि को क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कालीसिंध बांध का एक गेट करीब एक मीटर खोलकर 120.2 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
You may also like
त्रिनिदाद में 25 साल पहले भी बजा था 'संघ के शेर' नरेंद्र मोदी का डंका, मोदी आर्काइव ने ताजा की यादें
गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समरस ग्राम पंचायतों को 35 करोड़ से ज्यादा का अनुदान करेंगे वितरित
पहले टेस्ट के हीरो बने जीरो! आकाश दीप ने डकेट-पोप को एक ही ओवर में कर दिया चलता; VIDEO
एलिवेटेड कॉरिडोर के उदघाटन में दिखाई हठधर्मिता : कमलेश
सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अनगड़ा की टीम बनी विजेता