कोटा थर्मल सुपर पावर प्लांट में रेलवे यार्ड के पास देर रात इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आज सुबह से ही अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे थे। थर्मल की टीम इंजन को पटरी पर लाने के काम में जुटी रही।
इस दौरान किसी को भी वीडियो फोटो लेने की इजाजत नहीं दी गई। कॉल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के एसई आरके मंत्री ने बताया कि देर रात बारिश के कारण इंजन (लोकोमोटिव) प्वाइंट पर पटरी से उतर गया। देर रात तक बारिश जारी रही। इसके कारण सिस्टम को सही करने में समय लगा। थर्मल की टीम ने सुबह 11 बजे तक सब ठीक कर दिया।
घटना में किसी तरह का नुकसान या जनहानि नहीं हुई। थर्मल सूत्रों ने बताया कि प्लांट में रेलवे यार्ड से लोकोमोटिव के जरिए कोयला पहुंचाया जाता है। पहले यहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी कार्यरत थे। वर्तमान में कुछ रिटायर्ड कर्मचारी ही कार्यरत हैं। संभवत: अनुभव की कमी के कारण यह घटना हुई है। जांच के बाद पटरी से उतरने के असली कारणों का पता चल सकेगा।
You may also like
भीगी किशमिश खाने से पुरुषों को मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह गए हैरान!
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
UP Weather Alert: इन जिलों में मचेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया ताज़ा अलर्ट!